बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान से हस्ताक्षर अभियान के तहत रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा की शुरुआत रानी कुमारी के कर कमलो द्वारा की गई। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जानने का प्रयास किया गया कि बिहारशरीफ के जनता फिलहाल यातायात लाइट सुविधा के पक्ष में है या बिपक्ष में। यह रथ यात्रा श्रम कल्याण मैदान से निकल कर बिहारशरीफ के विभिन्न-विभिन्न मार्गों से गुजर कर किसान काॅलेज के पास समाप्त किया गया। रथ यात्रा के माध्यम से मांग करते हैं कि बिहारशरीफ शहर के अंदर सभी सड़कों को चौड़ीकरण कर यातायात लाइट सुविधा लगाया जाय।
बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर से फुटपाथियों को हटाए गए एवं बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाए।रथ यात्रा में शामिल जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी महासचिव रंजीत कुमार चौधरी मिट्ठू कुमार शैलेंद्र कुमार इन्द्र देव प्रसाद रंजीत कुमार भजन लाल मुन्ना कुमार पंकज कुमार मनोज कुमार अजीत कुमार शंकर कुमार राजकुमार प्रसाद दिनेश कुमार आदि लोग शामिल थे।