राजगीर:- भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि राजगृह में राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश जी महाराज साहब की जन्म जयंती बेजुबान पशु, पक्षियों को फल बिस्कुट खिलाकर लौह: पुरुष परम पूज्य सोहम् मुनि जी महाराज साहब के नेतृत्व में मनाई गई। मौके पर जैन संत सोहम् मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन व अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच दिल्ली के संस्थापक राष्ट्रसंत गुरुदेव श्री कमलमुनि कमलेश जी महाराज साहब को जन्म दिन की हार्दिक मंगलकामनाए देता हूँ। उन्होंने कहा कि महाराज साहब गो माता के परम सेवक है जिनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश के कौने- कौने की जेलो सहित कई स्थानों पर लगभग 700 से अधिक गोशालाएं संचालित हो रही है सभी जीवों पर दया रखने वाले , जिनकी प्रेरणा से देशभर में कई सेवा आयाम चल रहे है, ऐसे विराट ह्रदय वाले क्रांतिकारी विचारों के अग्रदूत श्री कमलमुनि जी महाराज साहब का आशीर्वाद हम सवो पर बना रहे। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश कुमार ने भी अपना योगदान दिया साथ ही उन्होंने कहा कि राजगृह में उनके द्वारा एक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जो एक अच्छा और सराहनीय कदम है। हम चाहेंगे कि राजगीर में उनके द्वारा एक गौशाला की स्थापना हो जिससे कि बेजुबान जानवरों को सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले गौमाता को सुरक्षा मिल सके।
राष्टसन्त की जन्म जयंती राजगृह में भी मनाई गई।
0
164
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES