Monday, December 23, 2024
Homeअस्पताल9 अक्टूबर को स्तन कैन्सर जगारूकता के लिए दौड़ा पटना

9 अक्टूबर को स्तन कैन्सर जगारूकता के लिए दौड़ा पटना

बिहार के सबसे बड़े निजी कैन्सर अस्पताल सवेरा कैन्सर अस्पताल के तत्वावधान में स्तन कैन्सर जागरूकता के लिए आज 9 अक्टूबर को पटना में पिंक वाक् एवं रन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए डा वी पी सिंह ने बताया कि पिंक रन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में बढ़ते स्तन कैन्सर के प्रति जागरूकता का संदेश देना था उन्होंने बताया की सवेरा प्रति वर्ष स्तन कैन्सर के विषय में जागरूकता एवं जानकारी देने के उद्देश्य से अक्टूबर माह को स्तन कैन्सर जागरूकता माह के रूप में मनाता रहा है एवं पिछले कई वर्षों से लगातार पिंक रन एवं पिंक वाक् जैसे आयोजनों के द्वारा लोगों के बीच सकारात्मक सन्देश देने की कोशिश करता रहा है, इसी कड़ी में आज 9 अक्टूबर को यह आयोजन कर रहा है।

इसमें पटना के कई महिला संगठनों जैसे इनर व्हील क्लब, महिला विकास मंच, डब्लू ई सी एस, के साथ साथ असोसीएशन ओफ़ ब्रेस्ट सर्जन ओफ़ इंडिया, रोटरी पटना मिड टाउन, आर एस मेमोरियल कैन्सर सॉसायटी, सॉसाययटी ओफ़ ऑंकोलॉजी, इण्डियन कैन्सर सॉसाययटी, जैसी संस्थान भी इस मुहिम में अपने समर्थन के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन पटना कंकरबाग स्थित सवेरा कैन्सर अस्पताल परिसर एवं कंकरबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ जहाँ से हजारों की संख्या में प्रतिभागी स्तन कैन्सर के रोकथाम और स्तन कैन्सर के जागरूकता वाले संदेशों को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जुटे, जहां फिर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने ट्रैक पर ३ किमी की दौड़ भी पूरी की। अंत में विभिन्न वर्गों में परिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।

स्तन कैन्सर के शुरुआती लक्षणो के विषय में बोलते हुए अस्पताल के वरीय डॉक्टर आकाश सिंह और डा अविनाश पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं को शरीर के गाँठों के प्रति सजग रहते हुए साल में कमसे कम एक बार सम्पूर्ण स्क्रीनिंग करनी चाहिए। डा अनिता ने बताया कि मेमोग्राफ के द्वारा कैन्सर को शुरुआती दिनों में ही डिटेक्ट किये जा सकने में मदद मिल सकती है। AIIMS पटना की डा प्रीतंजलि सिंह ने बताया कि कैन्सर जैसे गम्भीर बीमारी को सिर्फ़ और सिर्फ़ जनजगरूकता और जन भागीदारिता द्वारा ही कम किया जा सकता है।

स्तन कैन्सर जागरूकता के सम्बंध में उपलब्ध सुविधाओं के बिषय में बोलते हुए सी ई ओ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि आज से पूरे October तक अस्पताल परिसर में मुफ़्त स्तन कैन्सर सम्बन्धी ओपीडी, गाँठों की स्क्रीनिंग एवं अन्य ज़रूरी जाँच जैसे मेमोग्राफ़ी मुफ़्त उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा शान्ति राय, शशत्र सीमा बल की कमांडेंट सुवर्णा सेजवान, अरविंद महिला कॉलेज से डा प्रेम कुमारी, विमी सिंह, सपना , इनर व्हील क्लब की श्रीमती कंचन सिंह, जी डी वोमेंस कॉलेज की डा हीना राय, AIIMS रेडीएशन ऑंकॉलॉजी विभाग की प्रमुख डा प्रीतांजलि सिंह, डा वीना सिंह, डा राजीव रंजन प्रसाद, डा संजीव कुमार, डा आर के सक्सेना, रॉयल इंफ़िल्ड राइडर के नीरज भारद्वाज और मयंक सिंह भी मौजूद रहे।

सवेरा कैन्सर अस्पताल से वॉक के रूप में मुहिम की शुरुआत पद्मश्री डा आर एन सिंह ने बलून उड़ाकर करवाया, तत्पश्चात एक रैली के रूप में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुँचे प्रतिभागियों के दौड़ के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा वी पी सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments