Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन

भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन

हम सभी मानव जाति एक दूसरे से जुड़ाव रखना चाहते हैं, हर एक व्यक्ति दूसरे से किसी न किसी रूप से, किसी न किसी प्रकार से एक बंधन से बंधा होता है, चाहे वह पारिवारिक बंधन हो, या फिर सामाजिक बंधन, या मानवता का बंधन ही क्यों न हो | रक्षाबंधन भी भारत वर्ष में मनाए जाने वाला ऐसा ही एक त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर राखी, (रक्षा सूत्र) बांधती है, और बहन यह उम्मीद जताती है कि भाई उसकी रक्षा करेगे | भाई भी इस रक्षा सूत्र के माध्यम से बहन को यह विश्वास दिलाते हैं कि वह हर परिस्थिति में बहन की रक्षा करेगा| रविवार दिनांक 22-08-21 को भारतीय डाक विभाग तथा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिसे बल के द्वारा रक्षा बंधन का त्योहार संयुक्त रूप से मनाया गया l इसकी तैयारी दिनांक 10-08-21 से हुई जब डाक अधीक्षक श्री उदय भान सिंह ने डीआईजी CRPF ब्रिगेडियर के बिरेन्द्र सिंह से मुलाकात की l इसके बाद डाक विभाग के द्वारा एक मुहीम चलाया गया जिसमे आम जनों से अपील की गयी कि इस त्योहार में अपने से थोड़ा समय बचा कर उन बहनो के लिए, उन भाइयों को दें जो देश की रक्षा करने के लिए अपने घरों से दूर, यूनिटों में, बार्डर पर, दुर्गम स्थानो पर, बर्फीले स्थानो पर ड्यूटी करते है,

भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन  भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन

कोई भी त्योहार हो सभी को छुट्टी नहीं मिल पाती है | उनकी अपने कार्य के प्रति ज़िम्मेदारी, कर्तयव्यनिष्ठा, ही है कि हम अपने घरों में चैन से रहते है | तो हम सभी का भी दायित्व है कि उनके लिए कुछ करें | किसी भी भाई की कलाई सुनी न रहे, कोई भी सैनिक की कलाई सुनी न रहे और एक राखी ऐसा भेजें जो हमारे देश के जवानों अर्थात उन रक्षकों को भेजें, जो अपने बहनों से दुर रहकर हमारे देश के लिए जीतें है l इस मुहीम की घोषणा के पश्चात क्षेत्र के अलग-अलग भागो से मेरे भैया CRPF, राजगीर के नाम से अनेक राखियाँ प्राप्त होने लगी l इसी क्रम में आज CRPF RTC राजगीर में डाक विभाग में कार्यरत बहनें स्वयं उपस्थित होकर CRPF भाइयों के कलाइओं पर राखियाँ बांधीं l

भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन  भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन
डाक विभाग अपने मूल मन्त्र “डाक सेवा जन सेवा” को चरितार्थ करते हुए CRPF के मूल मन्त्र “सेवा और निष्ठा” को सम्मान दिया तथा आम-जनमानस के साथ साथ युवा पीढ़ी में एक साकारात्मक सोच पैदा कर, युवाओं बीच देश के प्रति, हमारी सैनिकों के प्रति प्यार, जज़्बात को जगाने की कोशिश की गयी |

भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन  भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन
कार्यक्रम में डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह, नालंदा मंडल के तीनों डाक निरीक्षक रामजी राय,सुरेंद्र झा,संतोष तिवारी,डाक बहनें, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी,कनक रानी, प्रियंका रानी, बिनीता कुमारी तथा CRPF के DIG ब्रिगेडियर के बिरेन्द्र सिंह, समादेशक श्री जे एच मंडल फिरोज अली,उप समादेशक श्री जे एच मंडल, नीलकमल भारद्वाज, अजीत कुमार चौधरी, अजीत कुमार,बिनोद सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ सभी जवानों ने हिस्सा लिया और बड़े हर्ष उल्लाष के साथ रक्षा बंधन मनाया l

भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन  भारतीय डाक विभाग द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को समर्पित रक्षाबंधन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments