जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर सातवें आसमान पर है कि सरकार और प्रशासन के निरंतर प्रयासों के बाद बावजूद भी अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। जो चिंतनीय विषय है। सरकार को इस गंभीर समस्या का समाधान खोजना होगा और अपराधियों पर लगाम लगाकर उनके अंदर खौफ का माहौल बनाना होगा।
तभी अपराधियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उक्त बातें राजू दानवीर में प्रखंड में आयोजित सामूहिक कन्यादान महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान कही। आपको बता दें कि सामाजिक संगठनों के द्वारा वेन प्रखंड में सामूहिक कन्यादान महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें आधे दर्जन से अधिक जोड़ों का विवाह कराया गया। राजू दानवीर सभी शादी में बंध रहे जोड़ो को उपहार स्वरूप आर्थिक मदद भी किया।
दानवीर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं प्रदेशभर में रोज हो रही हैं। अभी जिस तरह से थरथरी के शेखपुरा गांव में बेचन साव की हत्या कर उसके शव फेक दिया था । जहां कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। वहां हमारे नेता पप्पू यादव पूरे बिहार में दौरा कर अपराध के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में हम भी लगातार विभिन्न जगहों पर दौरा कर शासन और प्रशासन से लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।