राजगीर थाना पुलिस द्वारा राहगीरों को लूट का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो कुख्यात अपराधी को राजगीर थाना पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशो में रंजन पासवान पिता कृष्ना पासवान बेलसर नूरसराय का निवासी है और दूसरा देवानन्द पिता अर्जुन लाल बेल्थन बख्तियारपुर का रहने वाला है।
राहगीरों को झांसा देने वाले इन कुख्यात अपराधियो की तलाश राजधानी पटना से लेकर नालन्दा जिला की पुलिस भी कर रही थी। इन दोनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व से ही मुकदमा दर्ज था।बीते 2 जुलाई को राजगीर और 12 जुलाई को इन अपराधियों ने बिहारशरीफ में विभिन्न घटना को अंजाम दिया था।
बीते दो जुलाई को छबिलापुर निवासी शिव कुमार पिता दुर्गा महतो जब राजगीर बस स्टैंड से अपने घर के लिए निकले तो इन अपराधियो ने बस स्टैंड में लक्जरी वाहन में बिठाकर कहा कि हम उधर ही जा रहे है तुम्हे छोड़ देंगे। जैसे ही वाहन महादेवपुर से आगे गयी उनलोगों ने पीड़ित से मोबाइल और नकद रुपये लेकर उसे वही पर उतार दिया। पीड़ित शिव कुमार द्वारा इस मामले में राजगीर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।मामले की तहकीकात करते हुए आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए जब राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा गहन जांच की गई तो पता चला इस गैंग के तार पटना से लेकर नालन्दा के विभिन्न इलाकों में है।
राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कई कांडों को अंजाम दिया गया है।ये लोग पटना से लेकर नालन्दा के रेलवे यात्रियों से लेकर सड़क मार्गो पर चल रहे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के झांसे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।मामले में विभिन्न घटनाओं की जानकारी एवँ अन्य लोगो की संलिप्तता के लिए पूछताछ भी की गई है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 लक्जरी वाहन के साथ लुटा हुआ मोबाइल सहित लुटा हुआ नगद 6500 रुपये बरामद हुआ है।