Saturday, December 21, 2024
Homeनगर निगमअतिक्रमण हटाने में चोटिल हुए राजगीर नगर कार्यपालक, वाहन का शीशा भी...

अतिक्रमण हटाने में चोटिल हुए राजगीर नगर कार्यपालक, वाहन का शीशा भी टूटा

राजगीर नगर परिषद कार्यालय द्वारा शनिवार को अचानक कलाली चौक,मेन बाजार, धर्मशाला रोड में अतिक्रमणकारियों पर नगर प्रशासन का बुलडोजर चलना प्रारम्भ हो गया।कलाली चौक के पास अतिक्रमण हटाने गए नगर परिषद के कर्मियों पर कुछ शरारती तत्व के लोगों ने रोड़े बाजी भी शुरू कर दी।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल के स्कॉर्पियो वाहन के पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया और नगर कार्यपालक के बांह पर रोड़े लगने से वे चोटिल भी हो गए।अचानक रोड़े बाजी से मेन चौराहा पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।वही इस रोड़े बाजी के आरोप में फल व्यवसायी एवँ व्यावसायिक संघ के उपाध्यक्ष पप्पू चौधरी ,धर्मा चौधरी व उनके पुत्र एवं महिला को मौके से पकड़कर राजगीर पुलिस थाने ले गई है।सूचना पर तुंरन्त मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया।अचानक अतिक्रमण हटाये जाने से रवि साव के छज्जा पूरी तरह गिर गया और प्रदीप चौधरी का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया।अतिक्रमण हटाने में चोटिल हुए राजगीर नगर कार्यपालक, वाहन का शीशा भी टूटा

स्थानीय दुकानदारो ने कहा कि नगर परिषद का अतिक्रमण हटाने का अभियान सिर्फ कलाली चौक और मेन बाजार में ही क्यों किया जाता है।व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि चेहरा एवँ पोजिशन देखकर अतिक्रमण हटाने की कवायद नगर परिषद द्वारा की जाती है।अतिक्रमण हटाओ अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे नगर प्रबंधक राजमणि कुमार गुप्ता,शिवशंकर कुमार,गनपत यादव, कारू यादव,सचिन यादव,उपेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। रोड़ेबाजी में चोटिल कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि राजगीर के सौंदर्यीकरण एवं सिटी मॉडल बनाने की पहल चल रही है।नगर परिषद की बोर्ड एवँ नगर शासन शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है, इसमें कोई भी आड़े आएगा उससे हम घबराने वाले नही है। उन्होंने कहा कि जो भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व के लोग कलाली चौक के पास रोड़े वाजी कर डराने की कोशिश कर रहे थे परंतु उनके मंसूबे पर पुलिस प्रशासन ने पानी फेर दिया।

अतिक्रमण हटाने में चोटिल हुए राजगीर नगर कार्यपालक, वाहन का शीशा भी टूटा  अतिक्रमण हटाने में चोटिल हुए राजगीर नगर कार्यपालक, वाहन का शीशा भी टूटा

कार्यपालक ने फुटपाथ दुकानदारों से कहा कि सामानों की बिक्री के लिए कानूनी तौर पर दुकान का लाइसेंस लेकर दुकान चलाएं।कार्यपालक ने कहा कि शहर में जहां तहां सड़क के किनारे कोई भी फल, मीट, मुर्गा, मछली, सब्जी या अन्य प्रकार के फुटपाथ दुकानदार को अव्यवस्थित तरीके से लगने नही दी जाएगी।इससे जाम की स्थिति बनी रहती है और पर्यटकों एवं आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि शहर में सब्जी,फल की दुकानें अजातशत्रु किला मैदान के बाउंड्री के बाहर ही लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments