छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के ( 214 ) नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ के संबंध में बिहार के राज्यपाल और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को शिकायत पत्र दिया। राजेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि प्राचार्य के द्वारा अपने परिवार और कुछ लड़कों जो की बाहरी हैं उनके साथ अपना जन्मदिन कॉलेज परिसर में रात्रि में मनाया गया है।
कॉलेज परिसर में ही महिला छात्रावास भी है। कॉलेज कैंपस में शाम के बाद कुछ असामाजिक तत्व कॉलेज में घूमते हैं। कॉलेज में बहुत तरह के अवैध काम प्राचार्य के मिली भगत से हो रहा है। कॉलेज के सुरक्षाकर्मी भी मूक दर्शक है, क्यों कि वो सब प्राचार्य के अंदर आते है। नालंदा कॉलेज नालंदा जिला के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सबसे बड़े कॉलेज में से एक है इसलिए इस कॉलेज में बिहार पुलिस के गार्ड की नियुक्ति की जाए।
सरकार के आदेश के बाद भी स्नातक पार्ट-1 , 2 , 3 और स्नातकोत्तर 1 , और 3 के नामांकन में SC/ST छात्र और सभी वर्गों की छात्राओं से सरकार के आदेश और विश्वविद्यालय के नोटिस के बाद भी नालंदा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा अवैध तरीके से नामांकन शुल्क लिया जा रहा है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय को अनेकों बार हमने दिया है। कॉलेज में निजी रूप से प्राचार्य ने बहाली की। इस बहाली में अपने परिवार के अनेकों लोगो की बहाली की गई, कॉलेज निधि से अवैध भुगतान किया जा रहा है।
कॉलेज में प्राचार्य के द्वारा अनेको तरह का घोटाला किया जा रहा । राजेश कुमार ने अपने शिकायत पत्र के माध्यम से बिहार के राज्यपाल और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति से नालंदा कॉलेज की वित्तीय जांच तथा सीसीटीवी कैमरा का जाँच की मांग किया और कहा ऐसे भ्रष्ट प्रभारी प्राचार्य को हटाकर छात्र हित और कॉलेज हित में उचित फैसला लें। इसके लिए पूरे नालंदा कॉलेज के सभी छात्र – छात्रा आपका सदा आभारी रहेंगें।