Monday, November 11, 2024
Homeकिड्स38 बिहार बटालियन का मनाया गया स्थापना दिवस

38 बिहार बटालियन का मनाया गया स्थापना दिवस

1 फरवरी 1963 को बिहार शरीफ में स्थापित हुआ था 38 बिहार बटालियन एनसीसी आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में 38 बिहार बटालियन एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने केक काटकर 38 बटालियन का 59बा स्थापना दिवस मनाया। कर्नल बंसल ने बताया कि आज के ही दिन 1 फरबरी 1963 को 38 बटालियन एनसीसी “बिहार शरीफ” में स्थापित किया गया था। अभी इस बटालियन के अंतर्गत संपूर्ण नालंदा नवादा और पटना के बाढ़ एवं बख्तियारपुर तक दायरा है एवं इसके अंतर्गत 7 कॉलेज 17 स्कूल मिलाकर कुल 2650 (छात्र – छात्रा) का संख्या है और बटालियन स्तर पर 01 ऑफिसर,09 जूनियर कमीशन अफसर, 16 नन कमीशन अफसर,14 सिविल स्टॉप है एवं इस बटालियन के पहले कमांडिंग ऑफिसर मेजर ए के मुखर्जी थे। ज्ञात हो कि एनसीसी की स्थापना पंडित हृदयनाथ कुंजरू ने 1948 में की थी। और आज एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। 38 बटालियन स्थापना दिवस के अवसर पर सर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एनसीसी ऑफिसर पूर्व कैरेट और सिविल स्टाफ को राजीव बंसल ने सम्मानित भी किया

38 बिहार बटालियन का मनाया गया स्थापना दिवस  38 बिहार बटालियन का मनाया गया स्थापना दिवस

सम्मानित होने वालों में अनुग्रह नारायण सिंह बाढ़ के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ अनुज कुमार, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ के एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी, कॉलेजिएट हाई स्कूल के केयरटेकर श्री चंद्र प्रसाद, पटेल कॉलेज के पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर बलवीर कुमार, जीडीएम कॉलेज हरनौत के पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार, प्रधान लिपिक विजय शंकर प्रसाद ,अखिलेश्वर कुमार आदि शामिल हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर कैप्टन डॉ अनुज कुमार ने पंडित हृदयनाथ कुंडू एवं सात शहीद का तस्वीर कमांडिंग ऑफिसर को भेंट की। सभी बच्चों एनसीसी ऑफिसर आर्मी के जवान के साथ कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ने तस्वीर खिंचाई सभी के साथ केक खाया जलपान किया एवं चाय की चुस्की के साथ एनसीसी 38 बिहार बटालियन का इतिहास और स्थापना काल की खट्टी मीठी बातों को सभी के बीच शेयर किया इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज, शाहनवाज खान, महेंद्र कुमार बुड्ढा ,धान बहादुर राणा, हवलदार प्रकाश, अनिल थापा, हेमंत गुरुंग, राजेश थमन, हीरा, राजकुमार के अलावा रवि, टुनटुन, दिवेश, अमन, डोली ,रिया ,अर्पिता आलिया, सुहाना सहित सैकड़ों एनसीसी कैडेट परेड इंस्ट्रक्टर स्टॉप एनसीसी ऑफिसर उपस्थित थे भारत माता की जय और 38 बिहार बटालियन की जय के नारे से बटालियन परिसर गूंज उठा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments