छापेमारी दल को मिली सफलता, करीब 40 दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन किया गया बरावद, 10 हजार जूर्माना भी
सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल से निर्मित वस्तुओं पर रोक लगाने के लिए निगम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पांच दिन बाद बुधवार को छापेमारी दल को अच्छी सफलता मिली है। नगर आयुक्त के निर्देश पर राजस्व पदाधिकारी के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा शहर के गोलापर, खचिया गली आदि मुहल्लों में करीब 40 दुकानों में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान करीब 40 किलो पॉलिथीन जब्त किया गया है और 10 हजार जूर्माना भी वसूला गया है। राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न दुकानों से अब तक करीब 15 हजार जूर्माना वसूला गया है। रोक लगाने के लिए प्रति दिन छापेमारी की जा रही है। लेकिन लोग अब सतर्क हो गए हैं। लेकिन थोक बिक्रेताओं के गुप्त ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। जब तक थोक बिक्रेताओं के यहां से पॉलीथिन बरामद नहीं किया जाएगा तब तक चोरी-छुपे सप्लाय भी जारी रहेगा।