अस्पताल चौंक बिहारशरीफ में नालंदा जिला बेरोजगार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र भारती के नेतृत्व में जिला के सेंकडों वेरोजगार यूवा एंव यूवतियो ने शिक्षित बेरोजगार को ऋण देने में स्वीकृति के बाद भी मनमानी रवैया अपनाकर भारतीय स्टेट बैंक के आर.ए.सी.सी. कर्मचारी एवं अधिकारी तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सरकार के आर.बी.आई. के खिलाफ ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं जिससे जिला के कई बेरोजगार युवक एंव यूवतियां स्वरोजगार कर जीविका उपार्जन करने में न काम हो रहा है जबकि सरकार द्वारा रोजगार की बात किया करते हैं भारतीय स्टेट बैंक के इस रवैया से काफी आक्रोश है इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारती ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के शाखाओं में एवं क्षेत्रीय कार्यालय के ऑफिसों में बिचौलियों और दलालों काम करतें है।
इस कार्य में शाखा प्रबंधक वी लाचार दिखते हैं क्योंकि क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मी का कमीशन तय है कहना है कि स्थानीय कर्मी रहने के कारण सब मनमाने तानाशाही तरह से कार्य करते हैं भारतीय स्टेट बैंक में एक गरीब दलितों को बेरोजगारों को ऋण मुहैया नहीं देते हैं। जबकि निर्धारण है कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ऋण की मुहैया भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक निर्धारित किया है परंतु यह लोग मनमानी तानाशाही से शिक्षित बेरोजगारों को गलत कार्य करने के लिए लाचार किया है। जहां सरकार मुद्रा लोन पी.एम.ई.जी.पी.लोन पी.एम.एफ.मी.ई.लोन एवं अन्य तरह के लोनो देने का प्रावधान किया है। पुतला दहन करने वाले-भारतीय स्टेट बैंक कर्मियों और –आर एक सी सी एंव क्षेत्रीय प्रवधंक का समप्ती की जांच केन्दीय आर्थीक अपरआध उकचाई संपत्ति की भी जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने की मांग की है।
ईस कार्यक्रम में अविनाश कुमार रोहन कुमार शैलेंद्र पासवान बृजेश सिंह संजय पासवान बिजेंदर पासवान जूली देवी मुन्नी देवी रंजीत दास अजीत कुमार अखिलेश पासवान छोटे कुमार पप्पू कुमार अनुज पासवान पिंटू कुमार सरिता देवी इत्यादि लोगों ने भी क्षेत्रीय प्रबंधक का मुर्दाबाद का नारा लगाया तथा जिला पदाधिकारी नालंदा,वित्त मंत्री भारत सरकार एवं अन्य को अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिवेदन देने का निर्णय लिया है अगर समय रहते लगा तो को लोन नहीं दिया गया तो और वृहद आंदोलन चलाया जाएगा