हिलसा ( नालंदा ) – जेब में मास्क रख घूमने वालों को मानव ने चेताया , बढ़ते क़ोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोगों को जागरुक करने का कार्य ज़ोर पकड़ रहा है. कहीं शिक्षण संस्थान से जुड़े लोग चौक चौराहों पर जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रहे हैं तो कहीं माइकिंग के द्वारा आम जन से सचेत रहने की अपील लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने मंगलवार को भी शहर के विहार रोड में अभियान चलाते हुए लोगों से सावधानी की अपील की. उन्होंने जेब में मास्क लेकर चलने वाले यात्रियों, युवकों को सचेत करते हुए कहा कि मास्क पहनिए पॉकेट में मत रखिए. जुर्माने के डर से केवल मास्क का प्रयोग करना ख़ुद को धोखा देने के समान है. क़ोरोना के इस दौर में मास्क ही सबसे बड़ा हथियार है जिसका प्रयोग सभी को ज़रूर करना चाहिए. डा. मानव ने कहा कि समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहने से संक्रमण का ख़तरा कम रहता है. शारीरिक दूरियाँ भी बहुत जरुरी है. जन जागरुकता अभियान में शामिल लोगों ने क़ोरोना से जंग लड़ने और जीतने का आह्वान किया है.
हिलसा में समाजसेवी चला रहे क़ोरोना के प्रति जन जागरुकता अभियान
0
109
RELATED ARTICLES
- Advertisment -