संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय मंत्री दिनेश देवघरिया, वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र एवं प्रसिद्ध हास्य कवि शम्भू शिखर भी सम्मिलित होंगे। तैयारी को लेकर प्रांतीय कोर कमिटी की हुई बैठक में लिया गया निर्णय, तीन सत्र में होगा कार्यक्रम | त्रासदी के बाद उत्सव की ओर बढ़ रहा है नालंदा, ज्ञान की पवन भूमि नालंदा में आगामी 31 अक्टूबर को प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम बिहार प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन महादेव मैरेज हॉल में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी जानकारी बिहार प्रान्त के महामंत्री नालंदा के युवा कवि संजीव कुमार मुकेश ने दिया। श्री मुकेश ने बताया कि इस आयोजन में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल,प्रसिद्ध साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र, अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि शंभू शिखर, वीर रस के कवि सह राष्ट्रीय मंत्री दिनेश देवघरिया की सारस्वत उपस्थिति रहेगी । साथ ही राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े राज्यभर के जिलों से 250 से अधिक कवि इस एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे । राष्ट्रीय कवि संगम बिहार इकाई के प्रांतीय पदाधिकारी व प्रमंडलीय प्रभारी की बैठक गूगल मीट के माध्यम से प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय की अध्यक्षता में हुई जिसमें 31 अक्टूबर को नालंदा में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इस प्रांतीय अधिवेशन को स्मरणीय बनाने हेतु एक स्मारिका ‘काव्यार्पण’ का प्रकाशन भी किया जाएगा।
इस आयोजन भव्य व सफल बनाने हेतु अलग-अलग समिति भी बनाई गई है जिसमें स्मारिका संपादन समिति, आयोजन समिति और स्वागत समिति बनाए गए हैं ।
स्मारिका ‘काव्यार्पण’ संपादन समिति:
संजीव कुमार मुकेश, प्रांतीय महामंत्री
डॉ गोपाल निर्दोष, राष्ट्रीय मंत्री
रवि भूषण, प्रांतीय मीडिया प्रमुख
रवि नारायण, संगठन मंत्री
आयोजन समिति:
प्राभाकर कुमार राय, प्रांतीय अध्यक्ष
डॉ रेखा सिन्हा, जिला सलाहकार
बृज बिहारी मिश्रा, प्रांतीय मंत्री
सुधीर सिंह, प्रांतीय मंत्री
कुमार आर्यन, जिला महामंत्री, गया
स्वागत समिति
विनय कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष, नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन
नवनीत कृष्ण, जिला महामंत्री
पंकज कुमार, उपाध्यक्ष, सूर्यनारायण जागृति मंच
अंकेश कुमार, प्रभारी, नालंदा
राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार प्रान्त का यह तीसरा प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है । इससे पहले प्रथम प्रांतीय अधिवेशन राजधानी पटना और द्वितीय प्रांतीय अधिवेशन राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय में आयोजित किया गया था । इस बार विश्व को ज्ञान का प्रकाश देने वाला नालंदा को राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अधिवेशन के लिए चयनित किया है। जहां साहित्य की चर्चा तो होगी ही साथ ही पूरे बिहार में लगभग 6000 से अधिक प्रतिभगियों के बीच आयोजित श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुति होगी। प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को दिल्ली में होने वाले दस्तक कार्यक्रम के लिए बिहार से एक युवा कवि का भी चयन होगा । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उद्घाटन संबोधन, द्वितीय सत्र में श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुति, तृतीय सत्र में सम्मान समारोह और चौथे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है । इस आयोजन में 5 वरिष्ठ कवि व 5 युवा कवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।