बिहारशरीफ( नालन्दा) – आज किसान संगठनों की ओर से हास्पीटल मोड़,बिहारशरीफ* ( नालन्दा) में किसान विरोधी तीन काले कानूनों की वापसी के लिए प्रतिवाद आयोजित किया गया। इस विरोध कार्यक्रम के तहत झंडा, बैनर, पोस्टर लेकर सभी किसान कार्यकर्ता सड़क के किनारे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खड़ा हुए। पोस्टरों में तीन काले कानूनों की वापसी नहीं तो गद्दी छोड़ दो,एम एस पी के लिए कानून बनाओ, प्रस्तावित बिजली कानून वापस लो आदि था।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल, रामप्रीत केवट, जयप्रकाश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, गांव बचाओ आंदोलन के चन्द्रशेखर प्रसाद, बिहार राज्य किसान सभा के महेश्वरी सिंह, विजय पासवान, रमेश पंडित, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता जाहिद अंसारी, भारतीय क्रान्तिकारी किसान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी, जिला अध्यक्ष किशोर साव, इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान अधिवक्ता, नसीरुद्दीन,सरताजुल हक़, इंडियन नेशनल लीग के उपाध्यक्ष इकबालू ज़फ़र आदि शामिल थे