Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमभाकपा माले और इंसाफ़ मंच की ओर से कार्यक्रम

भाकपा माले और इंसाफ़ मंच की ओर से कार्यक्रम

नफ़रत की राजनीति को शिकस्त देने के लिए भाकपा माले और इंसाफ़ मंच की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।भाकपा माले और इंसाफ़ मंच की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ (नालन्दा) में कार्यक्रम आयोजित किया गया। माले कार्यकर्ता पार्टी जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज बिहारशरीफ से निकल कर आलमगंज मोड़ बिहारशरीफ पर आकर विरोध कार्यक्रम आयोजित किए। नफ़रत की राजनीति बंद करो, बिहार को साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोंकना बन्द करो। मुज़फ्फरपुर के पारू में मस्जिद के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के मामले में भाजपा के स्थानीय विधायक और हिन्दू-पुत्र संगठन की भूमिका की जांच कर उचित कार्रवाई करो।

भाकपा माले और इंसाफ़ मंच की ओर से कार्यक्रम

पारू कांड के मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर को गिरफ्तार करने, दरभंगा में मुस्लिमों की दुकान तोड़ने वाले दंगाइयों को गिरफ्तार करो आदि नारों के साथ माले कार्यकर्ताओं ने विरोध कार्यक्रम को सम्पन्न किया। इस अवसर पर भाकपा माले बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल ने कहा कि संघ-भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए देश को साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोंकना चाहती है।देश की जनता का ध्यान महंगाई-बेरोजगारी और भ्रष्टाचार शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से ध्यान भटकाने के लिए देश की गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद कर साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोंकना चाहती है। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मो जाहिद अंसारी, ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव, ऐपवा नेत्री गिरजा देवी, माले नेता बंगाली रविदास,प्रवीण कुमार, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments