बिहारशरीफ –राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा.के कार्यलय में मोहल्ला सिंगारहाट में–10 सितम्बर को वैठक हुआ। जिसमें पार्टी के द्वारा निर्णय लिया गया और सभी पदाधिकारीयों ने कहा कि सरकार के सभी नियमों को खुलेआम धज्जियां उडा रहें हैं।निजी प्राईवेट विधालय के संस्थापक और सभी पढ़ने वालें निजी विद्यालयों में..BPL–के दलितों के बच्चों को मिलने वाले राशियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी और फर्जी संस्थान के संस्थापक भारत मानस ने फर्जी तरीकों से लगभग …200/दो सौ से ऊपर फर्जी तरीकों से स्कूलों का निवंधन कराए हुए हैं।और शिक्षा पदाधिकारी और भारत मानस…मिलकर सभी मिलने वाले सरकार के राशियों को दोहन कर रहें हैं। इसी के विरोध में..16/09/2020..को शिक्षा पदाधिकारी और फर्जी संस्थान के संस्थापक भारत मानस के विरुद्ध 16/09/2022 को अर्थी जूलुस निकाला जाएगा। जिसमें सैकड़ों एन.सी.पि.पदाधिकारी मौजूद रहेगें।…राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।
प्राईवेट स्कूल संस्थापक भारत मानस के घोटाले का पर्दाफाश करेगी
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES