नालंदा कॉलेज परिसर में विगत 4 वर्षों से चल रहे प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र नालंदा का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने निरीक्षण किया। कॉलेज में यह केंद्र अति पिछड़े वर्ग के प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ़्त में कराती है। प्रधान सचिव का स्वागत केंद्र निदेशक डॉ शशांक शेखर झा ने शॉल भेंटकर कर किया जबकी प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कॉलेज डायरी देकर उनको सम्मानित किया।
डॉ शशांक शेखर झा ने प्रधान सचिव को केंद्र में चल रहे वर्ग संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उसमें होने वाली समस्याओं के बारे में भी सूचित किया। साथ ही निदेशक ने यह जानकारी दी कि प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र नालंदा से अब तक 60 से भी अधिक विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं में सफलता पा चुके हैं। अनुमंडल पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी सह सदस्य अजीत कुमार गुप्ता प्रधान सचिव के साथ प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
प्रधान सचिव ने केंद्र के कार्यालय, पुस्तकालय, वर्ग संचालन के लिए उपलब्ध कक्षाओं एवं छात्रों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया साथ ही उनसे वर्ग संचालन में होने वाली समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए तात्कालिक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए साथ ही विद्यार्थियों को उनके कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधान सचिव ने कक्षाओं में पढ़ा रहे शिक्षकों से भी संवाद किया एवं उनको संबंधित विषय के सिलेबस को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया साठ ही केंद्र के कर्मी ऋषि कपूर एवं दीपक कुमार से कार्यालय संबंधी विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और इनके कार्यों की सराहना भी की।