Monday, December 23, 2024
Homeटेक्नोलॉजीनालंदा कॉलेज के प्राचार्य, कार्यभार संभाला डॉ रामकृष्ण परमहंस ने -शिक्षकों व कर्मियों...

नालंदा कॉलेज के प्राचार्य, कार्यभार संभाला डॉ रामकृष्ण परमहंस ने -शिक्षकों व कर्मियों ने दी बधाई

बिहारशरीफ –  डॉ रामकृष्ण परमहंस नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के प्राचार्य बनाए गए हैं। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद डॉ परमहंस ने मंगलवार को अपना कार्यभार भी संभाल लिया। इस अवसर पर मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज की शैक्षिक और अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रखने के लिए सबके सहयोग से तमाम प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज की सालगिरह समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इसकी तैयारी में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों,छात्रों और कर्मचारियों से इस ऐतिहासिक कॉलेज के गौरव को बनाए रखने में सहयोग की उम्मीद जतायी। कुलपति द्वारा डॉ परमहंस को प्राचार्य बनाए जाने पर नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभास कुमार, महासचिव डॉ रत्नेश कुमार अमन, शिक्षाशास्त्र (बीएड) विभाग विभाग के अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार, डॉ रंजन कुमार सहित सभी शिक्षकों व कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है। गौरतलब है कि डॉ परमहंस पटना विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए और पीएचडी हैं। वे 32 वर्षों से शिक्षण कार्य से जुड़े हैं और नालंदा कॉलेज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) कार्यक्रम पदाधिकारी, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष और कॉलेज कुलाशासक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments