Saturday, September 21, 2024
Homeअभियानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के अंतर्गत 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसी क्रम में राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा एक अनोखा आह्वान को लेकर स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर उपस्थित एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना ने कहा कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर पूरे देशभर में स्वच्छांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है ,।इस कार्यक्रम के जरिये महात्मा गांधी जी को याद किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि दरअसल भारत के प्रधानमंत्री के “मन की बात’ के 105वें एपिसोड 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की और कहा कि यह पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को ‘स्वच्छांजलि’ होगी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की अपील

डॉ कामना ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों व महाविद्यालय के कर्मियों के सहयोग से महाविद्यालय के वर्ग कक्षाओं, परिसर आदि स्थानों का साफ -सफाई किया गया । उन्होंने कहा कि स्वच्छता को मानव के दैनिक क्रियाकलाप में लाने की जरूरत है । स्वच्छ व सुंदर वातावरण के लिए स्वच्छता जरूरी । साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था ” स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है स्वच्छता” ,सबों को आसपास साफ -सफाई रखने की जरूरत है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की अपील

वहीं महाविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज सह नामांकन प्रभारी डॉ राहुल प्रसाद के द्वारा आज के कार्यक्रम में शामिल सभी एनएसएस स्वयंसवेकों सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं बधाई देते हुए कहा गया कि स्वच्छता को सभी अपने जीवन में आत्मसात करें , स्वच्छता को आंदोलन के रूप में लेना चाहिए तथा स्वच्छता किसी एक दिन एवं दिवस पर नहीं बल्कि अपने डेली रूटीन वर्क में शामिल करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि यह मेगा सफाई अभियान सभी क्षेत्रों के नागरिकों से बाजार स्थानों, रेलवे पटरियों, जल निकायों, पर्यटक स्थानों, धार्मिक स्थानों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों की वास्तविक सफाई गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान करने को लेकर किया गया था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की अपील

साथ ही उन्होंने कहा कि आये दिन कई सारी बीमारियां पनप रही है ,जिसे निजात पाने में स्वच्छता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता । सबों को अपने आसपास साफ -सफाई का ध्यान रखना चाहिए । इस अवसर पर दीक्षा, कशिश, धीरज, नीरज, सलोनी ,अंजलि, लक्ष्मण, सूरज, आरती,शानू, प्लाजा,प्रिंस ,विकाश,शुभम,सचिन ,अंकिता ,अंशु ,परिणीता,सूरज ,राहुल,नीरो राजवंशी,अनुपम आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments