महा सदस्यता अभियान 8 सितंबर को है ।इस मौके पर एबीवीपी के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय संयोजक सज्जन कुमार ने कहा कि इस साल पूरे नालंदा जिला में विद्यार्थियों को लगभग 15हज़ार जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। विद्यार्थियों को हर साल एबीवीपी संगठन से जोड़ा जाता है । विद्यार्थियों का जो समस्या कॉलेज कैंपस में होती है उसको उठाया जाता है चाहे वह एडमिशन में, हो रजिस्ट्रेशन हो या फॉर्म भरने में हो तमाम सभी तरह की शैक्षिक समस्याओं को दूर करते है । करती है । जिला संयोजक गुलशन कुमार ने कहा कि कॉलेज में भ्रष्टाचार होता है जो कॉलेज एवम स्कूल कोचिंग में जो परेशानियां होता है उसको दूर करने में मदद करते ह । छात्र शक्ति से ही छात्रों की समस्याओं को दूर किया जाता है। शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए इस भाव से विद्यार्थी परिषद काम करती है और समाज एवं राष्ट्र निर्माण में एबीवीपी का अहम भूमिका है। कोचिंग में हजारों पढ़ने के लिए आते हैं लोगों को जोड़ा जा रहा है
, इनकी सुविधाएं एवम सुरक्षा को लेकर सरकार से पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। जिला सदस्यता प्रमुख विकास कुमार ने कहा कि बिहार श्री के सभी कॉलेज , कोचिंग संस्थानों में थरथरी ,हिलसा एवं राजगीर में एबीवीपी की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों को सदस्य बनाकर विद्यार्थी की समस्या जो होती है उसको हल करने का प्रयास एबीवीपी करती है। छात्र संगठन होने के नाते सभी छात्रों एवं शिक्षकों से आग्रह करते हैं कि जिस तरह 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मनाते हैं, अपना संस्कृति एवं सभ्यता और गुरु शिष्य परंपरा को बचाए रखें।नालंदा जिला में इस बार सदस्यता अभियान के दौरान लगभग 15 हज़ार विद्यार्थियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य बनाने का रखा गया है ।इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक सज्जन कुमार जिला संयोजक गुलशन कुमार जिला सदस्यता प्रमुख विकास कुमार , अमर कुमार, यश राज ,सत्यम कुमार , कुमार सानु लोग मौजूद रहे ।