छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा नालंदा महिला कॉलेज बिहार शरीफ की प्राचार्या डॉ० मोसर्रत जहां और सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ के प्राचार्य डॉ० महेश प्रसाद सिंह को पुष्प गुच्छ देकर गुरु शिष्य परंपरा को मजबूत बनाने के लिए शिक्षक दिवस मनाया तथा उनका आशीर्वाद लिया। राजेश कुमार ने शिक्षक दिवस के जैसे महत्वपूर्ण मौके को शिक्षकों के सम्मान से जोड़ने का प्रयास किया है। इस अवसर पर राजेश कुमार ने बताया कि आज यह कार्यक्रम नालंदा महिला कॉलेज बिहार शरीफ और सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ में संपन्न हुआ।
शिक्षक दिवस जैसे मुख्य त्योहारों पर गुरु शिष्य परंपरा के तहत ऐसा कार्यक्रम चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे है। साथ ही ऐसे कार्यक्रम से गुरु शिष्य परंपरा को और मजबूत बनाया जाएगा। गुरु का स्थान समाज में सबसे ऊपर है। बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं की जा सकती है। राजेश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार और मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे कल्याणकारी योजना लाएं। उन्होंने मुख्य रूप से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना , मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना , कुशल युवा कार्यक्रम , बिहार स्टार्ट-अप नीति , 2017, सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों कैंपस में वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की निःशुल्क सुविधा की योजना और जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्र नेता जदयू प्रियांशु पटेल , प्रहलाद कुमार मौजूद रहे।