वर्ल्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग काफी सतर्क है। इसके लिए सिरो सर्विलेंस के लिए नमुना संग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी पशु चिकित्सालयों को निर्देश दे दिया गया है। विगत 2 वर्ष पूर्व कतरीसराय प्रखंड में वर्ल्ड फ्लू की शिकायत आने के कारण सभी पदाधिकारियो को अलर्ट कर दिया गया है। समय पर सैम्पल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा जा सके इसके लिए जिला पशुपालन विभाग द्वारा वर्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। ताकि हर महिने निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़े। प्रत्येक माह चार पशु चिकित्सालय द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि किस मौसम में कहां से वर्ल्ड फ्लू की शिकायत मिल जाए, इसके लिए अभी से ही अलर्ट कर दिया गया है। पहले प्रत्येक माह पहले निर्देश जारी किया जाता था, इसके बाद सैम्पल लेने की प्रक्रिया शुरू की जाती थी। इस कारण सैम्पल आने में भी समय लग जाता है। अब सभी अस्पतालों के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। ताकि सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारी समय से पहले सैम्पल कलेक्ट कर जिला को उपलब्ध करा सके। इस प्रक्रिया से सैम्पल कलेक्शन में काफी सहुलियत होगी। प्रत्येक माह चार अस्पतालों को लेना होगा सैम्पल टीवओ मोबाईल डॉ. रामप्रवेश राम ने बताया कि जिले में कुल 37 पशु चिकित्सालय है। वर्ल्ड फ्लू की शिकायत किसी महीना में हो सकता है। इसलिए सभी प्रखंड से रैंडम जांच किया जाना है। जून माह में बिहारशरीफ, अस्थावां, ओयाव और चेरो पशु अस्पताल को सैम्पल कलेक्ट कर भेजना है। इसी प्रकार प्रत्येक माह चार पशु अस्पताल को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर पॉल्ट्री फार्म, मुर्गा दुकान आदि जगहों से सिरो सर्विलेंस के लिए नमुना संग्रह करना है। 10 महिने का तैयार किया गया कैलेंडर
टीवीओ मोबाईल ने बताया कि फिलहाल 10 महिने का कैलेंडर तैयार किया गया है जो सभी पशु चिकित्सालय उपलब्ध करा दिया गया है। अब जिला कार्यालय से आदेश जारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्की सभी पशु अस्पताल दिए गए समय के अनुसार स्वत: सैम्पल कलेक्ट कर जिला को उपलब्ध कराएंगे।
एक नजर कैलेंडर पर
महिना का नाम पशु अस्पताल का नाम
जून 2022 बिहारशरीफ, अस्थावां, ओयाव, चेरो
जुलाई अहियापुर, रहुई, दशरथपुर, नानंद
अगस्त कूल, नुरसराय, बेलछी, राजगीर
सितम्बर हरनौत, चंडी, हिलसा, एकंगरसराय
अक्टुबर इस्लामपुर, बकौर, परवलपुर, बिंद
नवम्बर नीरपुर, भुई, बेन, बारा
दिसम्बर नदियौना, दिपनगर, बिलारी, खुदागंज
जनवरी 2023 मुजफ्फराबाद, थरथरी, कल्याण विगहा, तेलमर
फरवरी सारीलचक, जनारो, सरमेरा, गिरियक, नगरनौसा
वर्ल्ड फ्लू के सिरो सर्विलेंस के लिए नमुना संग्रहण की तैयारी शुरू
RELATED ARTICLES