नालंदा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के नरसंडा गांव निवासी प्रधानाध्यापक धनेश प्रसाद के पुत्र ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा मे 790 रैंक प्राप्त किया है उनका चयन रेवेन्यू् अधिकारी के लिए किया गया है । सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता साथ ही अपनेे दोस्तों एवंं परिजनों को दिया उन्होंने बताया की परिवार और माता पति का निरंतर सहयोग उन्हें तैयारी के दौरान मिला जिसकी वजह से आज वो सफल होने में कामयाब हासिल किया है साथ ही उन्होंने कहाँ लगातार सही दिशा में मेहनत करते रहने से सफलता जरूर मिलती है । उनकेे सफलता की खबर सुुनकर परिवार इष्ट मित्रों एवं गांव वालों का बधाइयों का तांता लगा है
चंडी प्रखंड के नरसंडा गांव के प्रेम आनंद प्रसाद ने बीपीएससी में पाई सफलता बनेंगे रेवेन्यू पदाधिकारी
0
294
RELATED ARTICLES