आरक्षण पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा – जबतक समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को समानता नहीं मिल जाति, आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था बनी रहनी चाहिए
प्रशांत किशोर ने आरक्षण से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरक्षण की जो व्यवस्था है, वो जायज है और मौजूदा समय में बनी रहनी चाहिए। आरक्षण इसलिए बनी रहनी चाहिए क्योंकि समाज के ऐसे वर्ग जो सामाजिक-आर्थिक कारणों से पीछे छूट गए हैं, उनको हमें साथ लेकर चलना ही है। संविधान में 10 साल आरक्षण रहने की बात इसलिए कि गई थी क्योंकि उस समय अनुमान लगाया गया था, कि स्थिति सुधर जाएगी पर इस से ज्यादा महत्वपूर्ण था कि स्थिति बराबरी की हो जाएगी, जो आज तक हो नहीं पाई।
उन्होंने कहा कि संविधान में तय किया गया था कि भारत में आर्थिक-प्रगति आने वाले 10 से 20 साल में हो जाएगी। देश में गरीबी खत्म हो जाएगी। जबकि देखा जाए तो 20 साल तो क्या अब तक गरीबी खत्म नहीं हुई। 20 साल के बाद आरक्षण को खत्म कर देने वाला जो तर्क है वो बिल्कुल गलत है। संविधान में यह कहा गया था कि देश में जो पिछड़े लोग हैं, उनकी स्थिति बेहतर हो जाएगी जो आज तक हुई नहीं। जब तक बराबरी का अधिकार समाज के वंचित लोगों को नहीं मिल जाता तब तक आरक्षण वर्तमान व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।