जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार के लोगों के वोट की कीमत नाली-गली और 5 किलो मुफ्त में मिल रहा अनाज नहीं हो सकता है। आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य। आप बिहार के लोगों को वोट जिसको भी देना है दीजिए मगर वोट देते वक्त नेता का चेहरा न देखकर अपने बेटे का चेहरा देख वोट दीजिए। बच्चों के पढ़ाई और शिक्षा के लिए वोट कीजिए।
आज नेता का लड़का 10वीं भी पास नहीं किया है और मुख्यमंत्री बनेगा और आपका लड़का BA कर लिया है तो भी चपरासी नहीं बन पा रहा है। बिहार में बिहारियों की स्थिति तब सुधरेगा जब जनता का राज होगा। आज मैं अपना घर-परिवार छोड़ कर सुबह से शाम तक पैदल चल रहा हूं लोगों के सामने हाथ जोड़ समझा रहा हूं कि जिस गरीबी में आपने अपनी जिंदगी बिताई है वही जिंदगी आपके बच्चें बिताएंगे अगर आप सचेत नहीं होंगे।