बिहारशरीफ :-बिहारशरीफ के पचासा चौक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वधान में बहन मायावती एवं भैया चिराग पासवान पर अश्लील गाने गाने के विरोध में प्रमोद यादव प्रेमी का पुतला दहन किया गया इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रदेश महासचिव बलराम दास ने संयुक्त रूप से कहा कि बहन मायावती एवं चिराग पासवान पर प्रमोद प्रेमी के द्वारा अश्लील गाने गाने का दुर्भाग्यपूर्ण बताया इस तरह के गाने देश के समाज में कुरीतियां लाने का काम करेगा एंंब जिसे अनुसूचित जनजाति के समाज के लोगों के बीच क्षुब्ध (आक्रोश) हैं।
देश में किसी नाम को लेकर गाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है,एवं कानून भी बना हुआ है अखिलेश यादव बहन मायावती को फुआ का दर्जा दिए हैं एवं फुआ ही मानते हैं। यहां तक की पूरे देश के बहुजन समाज के लोग सुश्री मायावती को बहन का दर्जा दिए हैं और बहन ही मानते हैं इसलिए तो बहुजन समाज के लोग बहन सुश्री मायावती के नाम से पुकारते हैं। इस तरह के अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए अश्लील गाना बनाकर किसी अनुसूचित जनजाति महिला एवं पुरुष पर गाना गाना कहीं से उचित नहीं है। इस गाने में अभद्र शब्द का प्रयोग किया गया है।इस मौके पर उपस्थित सभी ने सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस अश्लील गाने को लेकर प्रमोद यादव प्रेमी पर f.i.r. दर्ज करते हुए जेल भेजने का काम करें।इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल रविदास जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद रामप्रसाद दास बटोरन रविदास आदि लोग उपस्थित थे।