Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालयोग दिवस को लेकर निकाली प्रभातफेरी, किया जागरूक

योग दिवस को लेकर निकाली प्रभातफेरी, किया जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट संगठनों ने गाँधी मैदान बिहारशरीफ में प्रातःकाल उपस्थित होकर लोगों को योग कराकर जागरूक किया। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होने वाले योग कार्यक्रमों की जागरूकता को लेकर गाँधी मैदान बिहारशरीफ से गुरुवार प्रातःकाल प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी अवध नारायण चौबे ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यह प्रभातफेरी भरावपर, अस्पताल चौराहा से होते हुए सुभाष पार्क पहुंची। इस दौरान पतंजलि योग समिति के प्रदेश संरक्षक माननीय उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे जिले में योग दिवस मनाया जाएगा। उस दिन रास बिहारी उच्च विद्यालय नालंदा में एक साथ हजारों लोग योग करेंगे। यहां सुबह 5 बजे से कार्यक्रम शुरू होकर 7:30 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही सभी प्रखंडों में भी योग कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी को सही मार्ग दर्शन की जरूरत है। योग के माध्यम से उन्हें सही रास्ता दिखाया जा सकता है। योग दिवस के लिए लिए जनसंपर्क अभियान 13 जून से 20 जून तक चलाया जा रहा है।

योग दिवस को लेकर निकाली प्रभातफेरी, किया जागरूक  योग दिवस को लेकर निकाली प्रभातफेरी, किया जागरूक

जनसंपर्क के दौरान लोगों को स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। मौके पर नालंदा जिला योग प्रचार-प्रसार प्रभारी सह महामंत्री सुजीत कुमार एवं रागिनी आर्या ने कहा कि 21 जून को रास बिहारी उच्च विद्यालय नालंदा में होने वाले योग दिवस के लिए पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट संगठन के सदस्यों ने मिलकर सैकड़ों लोगों को योग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। कार्यक्रम के दौरान नालंदा जिला योग प्रचारक अजीत कुमार एवं योग शिक्षक अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में पतंजलि प्रभारी विनय कुमार ने मैदान में आए सैकड़ों लोगों को योग कराया। इसके बाद सभी पतंजलि पदाधिकारियों ने मिलकर प्रभातफेरी निकालकर 21 जून के लिए लोगों को प्राचीन नालंदा खंडहर के पास रास बिहारी उच्च विद्यालय नालंदा के प्रांगण में ससमय उपस्थित होने के लिए अपील की। राज्य परिषद् सदस्य रामजी प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग हमारे शरीर को निरोगी रखता है और योग करने से शरीर दुरुस्त रहता है। ऐसे में नियमित रूप से योग किया जाना चाहिए। योग प्रचारक अजीत कुमार प्रभातफेरी में योग के नारे लगाते हुए आमजन को योग के महत्व का संदेश देते हुए चल रहे थे। उन्होंने कहा- योग जागरूकता अभियान 20 जून तक शहर के अलग-अलग स्थानों में निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राकेश बिहारी शर्मा, भारत स्वाभिमान के प्रभारी सुनील स्वाभिमानी, योग शिक्षिका संगीता कुमारी,मूलचन्द जी, सुशीला कुमारी, संजय कुमार, राम नारायण, कुन्दन जी, माखन लाल जी, निर्भय जी,शिव शंकर सहित जिले के कई योग शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments