Monday, December 23, 2024
Homeफ़िल्मबॉलीवुड फिल्म धूप छांव का पोस्टर रिलीज,जानें कब है रिलीज डेट

बॉलीवुड फिल्म धूप छांव का पोस्टर रिलीज,जानें कब है रिलीज डेट

बॉलीवुड फिल्म धूप छांव का पोस्टर रिलीज,जानें कब है रिलीज डेट

बॉलीवुड की अगली फिल्म धूप छांव का ऑफिशियल पोस्टर लांच कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित इस फ़िल्म में कहानी दो भाइयों की है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में राहुल देव सेंटर में हैं और अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,स्मृति बथिजा और समीक्षा भटनागर में अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है वे आपस में गले मिल रहे हैं। पोस्टर में भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है।

अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक इस मौके पर काफी उत्साहित हैं और कहते हैं की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। अहम शर्मा ने भी इसे एक बेहतरीन फ़िल्म बताया है। बड़े पर्दे पर मेरी आने वाली फिल्म का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होगा। फ़िल्म के निर्देशक हेमंत शरण हैं। हेमंत शरण ने फ़िल्म के विषय में आगे कहा एक मेहनतकश टीम का नतीजा है धूप छांव,यह भारतीय सिनेमाई दर्शको को ध्यान में रख कर बनाई गई फ़िल्म है जिसमे पारिवारिक तानेबाने के साथ इमोशनल कॉमेडी को तबज्जो दी गयी है।

फ़िल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया जिसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। देखते ही देखते फ़िल्म का फर्स्ट लुक वायरल हो गया। बॉलीवुड ट्रेड पंडितों ने भी धूप छांव के पोस्टर को खूब सराहा है। फेमस बॉलीवुड क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फ़िल्म के पोस्टर को शेयर किया । वहीं कोमल न्हाटा ने भी अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्टर को शेयर कर निर्माता व निर्देशक को बधाई दी।फ़िल्म 4 नवम्बर को पूरे देश के सर्वाधिक थियेटरों में एकसाथ रिलीज की जाएगी।

फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया गया है। इस फ़िल्म में अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,स्मृति बथिजा,समीक्षा भटनागर,अहम शर्मा के अलावे अतुल श्रीवास्तव,राहुल बग्गा,शुभांगी लतकर,आशीष दीक्षित,आर्यन बजाज,शैलेन इत्यादि भी महवपूर्ण भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर जीत सिंह व संगीतकार अमिताभ रंजन,नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं तथा बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर,जावेद अली,अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी,सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। मीडिया कंसल्टेंट सर्वेश कश्यप हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments