डाक कर्मियों ने डाक अधीक्षक का नए वर्ष में पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत।
“हर घर में हो, डाकघर का खाता”
नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक कार्यालय में डाक कर्मियों ने डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही डाक कर्मियों ने डाक अधीक्षक के नालंदा श्री कुमार का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि उनके द्वारा पिछले वर्ष में काफी बेहतर मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया गया। जिसके कारण नालंदा मंडल ने नए आयाम को छूने का काम किया है। इस मौके पर डाक अधीक्षक नालंदा ने बताया कि इस वर्ष “हर घर खुले ,डाकघर का खाता” का लक्ष्य रखा है साथ ही जिले वासियों को डाकघर की सेवा लेने के लिए आग्रह किया है। जिले के प्रत्येक गांव को सुकन्या ग्राम करने का प्रयास है । इसके साथ ही डाक अधीक्षक ने जिले वासियों समेत सभी डाक कर्मियों को नए साल की शुभकामना दी है। इस मौके पर पोस्टमास्टर बिहारशरीफ श्री अमलेश कुमार, सहायक डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार, परिवाद निरीक्षक अभिषेक कुमार, नरोतम कुमार,शैलेन्द्र कुमार, राजीव रंजन कुमार,राजू सिंह, संजय कुमार समेत प्रधान डाकघर के कई डाक कर्मी मौजूद थे।