दिनांक 4/01/ 2021 से 16/01/2021 के बीच चलाए गए डाक जीवन बीमा ड्राइव के तहत ₹250000 के प्रीमियम कलेक्शन करके प्रधान डाकघर के राजू सिंह एवं मंडलीय कार्यालय के रंजन कुमार ने सर्वाधिक प्रीमियम कलेक्शन करके पूरे नालंदा मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए डाक अधीक्षक नालंदा के द्वारा डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह ने बताया कि भारतीय डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा आम लोगों के लिए काफी लाभकारी है जिसमें कम प्रीमियम एवं अधिक बोनस के तहत लोगों के जीवन की गारंटी प्रदान करती है। इसीलिए प्रत्येक लोग को डाक जीवन बीमा अवश्य लेना चाहिए। इस मौके पर पोस्टमास्टर श्री अमलेश कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
