Wednesday, September 18, 2024
Homeकार्यक्रमडाक निर्यात केंद्र नालंदा बन रहा बिजनेस हब।

डाक निर्यात केंद्र नालंदा बन रहा बिजनेस हब।

डाक निर्यात केंद्र नालंदा बन रहा बिजनेस हब।

ज्ञान की धरती नालंदा अब धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के मामले में अपने कदम बढ़ाते जा रहे हैं यहां के छोटे और मंजिलें वर्ग के व्यापारी अपने उत्पाद को विदेशों में निर्यात करने में लगे हुए हैं पिछले 10 दिनों में नालंदा डाक प्रमंडल में लगभग 20 नए डाक निर्यातक जुड़ गए है एवं अपने उत्पाद और उद्योगों के प्रचार के लिए विदेशी व्यापार से जुड़ते जा रहे है। बता दे की डाक निर्यातक के रूप में जुड़े श्री काली सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिलाव के द्वारा अमेरिका,ताइवान,जापान,हांगकांग आदि देशों में सिलाओ का स्वादिष्ट खाजा लगातार भेजा जा रहा है जिससे विदेशों में रहने वाले लोग यहाँ का जायका का लुफ्त घर बैठे ले पा रहे है वही सवेरा हेल्प राजगीर के द्वारा भी नीदरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड आदि देशों में अपने उत्पाद भेजे जा रहे है जिससे यहां के लोगो को काफी फायदा हो रहा है। उक्त बातों की जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार ने बताया की माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बिहार श्री अनिल कुमार , पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर माननीय पोस्टमास्टर जनरल श्री मनोज कुमार एवम माननीय डाक निदेशक श्री पवन कुमार के दिशा निर्देशन में नालंदा मंडल लगातार छोटे एवम मझौले वर्ग के व्यापारीओ तक संपर्क कर डाक निर्यात केंद्र की सुविधाएं को पहुंचाने निरंतर में लगा हुआ है इसके फायदे एवम घर बैठे बुकिंग होने से व्यपरियों को राहत मिली है एवम निर्यात के प्रति रुचि बढ़ी है।पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ट्रैकिंग की सुविधा भी व्यापारियों को हो जाती है। नालंदा डाक मंडल निरंतर व्यापारियों को डाक निर्यात केंद्र से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।प्रधान डाक घर बिहारशरीफ के माध्यम से यह सेवा अभी दी जा है एवम आने वाले दिनों में यह सेवा राजगीर, नालंदा एवम हरनौत जैसे उप डाक घरों में उपलब्ध होगी।श्री कुमार ने जिले के सभी पंजीकृत व्यापारियों को डाक निर्यात केंद्र से जुड़ने की अपील के साथ ही 1 जून को नालंदा जिले के सभी मतदाताओं से आवश्यक रूप से मतदान में भाग लेने की अपील की है ताकि देश का लोकतंत्र मजबूत हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments