भारतीय डाक विभाग नालंदा मंडल ने आज 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाकघर के परिसर में झंडोतोलन कर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी साथ ही आज सेवानिर्बित कर्मियों एवम पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस डायरेक्ट एजेंट को डाक अधीक्षक नालंदा श्री उदयभान सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया की आज आगामी 15 अगस्त 2022 तक सेवानिर्बित होने वाले डाककर्मियों को प्रतीक चिन्ह एवम प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इनके कार्यकुशलता ने डाक विभाग को नया आयाम दिया है। डाकघर आज पूरी तरह से तकनीकी क्षेत्र से लैस होकर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर रहा है एवम साथ ही साथ डाक सेवा जन सेवा के स्लोगन को भी चरितार्थ किया है। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद, डाक निरीक्षक पूर्वी रामजी राय, डाक अधीक्षक केंदीय सुरेंद्र झा, डाक निरीक्षक पश्चिमी संतोष कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवम गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस सम्मान समारोह में सरयुग प्रसाद, विजय प्रसाद,सुरेश प्रसाद, रामाधीन राम,देयोनंदन सिंह,उमाकांत शर्मा,लालन राम,जगदीश पंडित,परमानंद प्रसाद, विजय कुमार, कारू महतो,रामप्रवेश, डायरेक्ट एजेंट रूबी कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोस्टमास्टर बिहारशरीफ अमलेश कुमार, आईपीपीबी मैनेजर धीरेंद्र प्रियदर्शी, अमिताभ कुमार,मिथलेश कुमार, ओम प्रकाश,राजू सिंह,शैलेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, कनक रानी,राकेश रंजन कुमार, संजय कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।