रहुई प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र पर विधान परिषद के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया ।तेज धूप के बावजूद जनप्रतिनिधि कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किए और बारी आने पर मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान केंद्र पर कुल मतों की संख्या 232 थी। जिसमें 230 मतदान हुआ। इस मतदान केंद्र पर सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी। मतदान खत्म होने के साथ ही विधान परिषद के दलगत तीन और दो निर्दलीय प्रत्याशी का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। आगामी 7 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला होगा।