चंदू बिगहा एवं होरिल बीघा गांव के बीच खन्धा में गड्ढा खोदकर पुलिस ने निकाला अज्ञात व्यक्ति का शव, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने दी जानकारी
उक्त बात की जानकारी देते हुए हिलसा थाना के थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि शुक्रवार को हिलसा थाना क्षेत्र के चंदू बिगहा एवं होरिल बिगहा गांव के बीच खन्धा गड्ढा खोदकर पुलिस के एक शव को बरामद किया है, गुप्त सूचना मिला था कि एक सबको गड्ढे में दफना दिया गया है,
फिलहाल हिलसा पुलिस सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयारी में जुट गया है और इसकी पहचान भी जुटाने में लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है उसका सर शरीर से गायब है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।,
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया सिर कटी शव का डॉग स्क्वायड एवं FSAC जरिए पुलिस ने शुरू की छानबीन