Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमएक देशी राइफल व 12 जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद

एक देशी राइफल व 12 जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद

हिलसा थाना में थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया कि पुलिस को सूचना मिल की मंगलवार को बंसी विगहा गांव के देवी स्थान के पास दो लोग अपराधी घटना को अंजाम देने को लेकर प्लान बना रहे हैं,हिलसा डीएसपी सुमित कुमार टीम का गठन किया गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किया इस दौरान पुलिस जब बंसी बीघा के देवी स्थान के पास पहुंची तो पुलिस का देखकर सरसों के खेत में राइफल सरसों व 12 जिंदा कारतूस में फेंक कर दोनों भाग निकले,

थाना अध्यक्ष गुलाम तुमने बताया कि अलीपुर गांव के राजकुमार एवं उसके पुत्र सोनू कुमार के रूप में पहचान की गई है, एक देशी राइफल 12 जिंदा कारतूस के अलावा पुलिस ने एक मोबाइल एक रेती एक बड़ा स्प्रिंग 5 छोटा स्प्रिंग भी बरामद किया है छापामारी दल में हिलसा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार भारती,पुलिस अवर निरीक्षक प्रभु नाथ राम,पुलिस अवर निरीक्षक तरुण कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल शामिल थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments