Tuesday, December 24, 2024
HomeUncategorizedपुलिस ने 7 दिन पूर्व अपहृत किशोर का सड़ा गला लाश को...

पुलिस ने 7 दिन पूर्व अपहृत किशोर का सड़ा गला लाश को बरामद किया है ।

हरनौत थाना क्षेत्र के चिरारी खंधा से पुलिस ने 7 दिन पूर्व अपहृत किशोर का सड़ा गला लाश को बरामद किया है । पुलिस ने इस मामले में नामजद एक एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया है । उसी के निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। मृतक हरनौत थाना इलाका के रूपसपुर निवासी चुन्नू महतो का 15 वर्षीय पुत्र भोला कुमार है। मृतक के भाई ने बताया कि 27 मई को फास्ट फूड खाने को कहकर घर से निकला था । काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई । दो दिनों तक परिवार और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के बाद 29 मई को गांव के ही दो नाबालिक को नामजद कर अपहरण का मामला दर्ज कराया । पुलिस एक नाबालिक को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने गला दबाकर हत्या के बाद चिरारी खंधा के जमींदारी बांध के पास शव को फेंके जाने की बात बताई।पुलिस उसकी निशानदेही पर किशोर के शव के लाश को बरामद किया है जानवर बुरी तरह से शव को क्षत विक्षत कर दिया है ।हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि परिजन हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं बता रहे हैं । गिरफ्तार नाबालिक ने मृतक के गांव के ही एक आरोपी पर हत्या करने के लिए 30 हजार सुपारी देने की बात बताया है । जिसमें से उसे 10 हजार दिए गए थे । 20 हजार काम होने के बाद देने की बात कही गई थी । सब का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । सड़ा गला शव होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा । अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments