Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइम एसिड अटैक का पुलिस ने किया खुलाशा,घटना को अंजाम देने में प्रेमी...

 एसिड अटैक का पुलिस ने किया खुलाशा,घटना को अंजाम देने में प्रेमी थे शामिल | जाने कैसे .

नालंदा जिले के अंतर्गत लहेरी थाना क्षेत्र के सुरक्षित इलाका सर्किट हाउस के समीप दिनदहाड़े युवती पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर केश को सुलझा लिया |युवती के प्रेमी समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है |  सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने बताया कि युवती साजन कुमार नामक युवक से पिछले 7 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती के परिजन शादी से इंकार कर रहे थे इसी कारण युवती और प्रेमी ने मिलकर यह फैसला लिया कि यदि एसिड से शरीर के कुछ भाग जला दिया जाए तब लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार हो जाएंगे इसी को लेकर 18 अगस्त को साजन ने अपने तीन फुफेरे भाई समेत चार युवकों को पटना के आलमगंज से बुलाया और घटना को अंजाम दिलवाया|  घटना के दिन साजन स्वयं युवती के साथ घूम रहा था

 एसिड अटैक का पुलिस ने किया खुलाशा,घटना को अंजाम देने में प्रेमी थे शामिल | जाने कैसे .   एसिड अटैक का पुलिस ने किया खुलाशा,घटना को अंजाम देने में प्रेमी थे शामिल | जाने कैसे .

आसपास लगे सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि दोनों युवतियों के साथ वह बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की ओर जा रहा है इसी बीच दो युवक विपरीत दिशा से आते हुए जग में रखें एसिड को युवती पर फेंक दिया और फरार हो गए आपको बताते चलें कि दोनों पूर्व में 2017 में घर से भागे भी थे मगर परिवार के दबाव के कारण लौट कर आ गए थे आरोपियों मै सोसराय थाना इलाके के सिंगार हाट मोहल्ले निवासी अमर साव का पुत्र साजन कुमार, पटना जिले के आलमगंज थाना के गुड़ की मंडी निवासी प्रमोद साव का पुत्र छोटू कुमार इसी थाना इलाके के पनानी मंदिर निवासी तिवारी साव का पुत्र रवि कुमार ,रवि पांडे और चंदन कुमार शामिल है छापेमारी टीम में सदर डीसी पी सिबली नोमानी, बिहार अंचल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के आलवे डी आई यू की टीम शामिल थे

 एसिड अटैक का पुलिस ने किया खुलाशा,घटना को अंजाम देने में प्रेमी थे शामिल | जाने कैसे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments