Monday, December 23, 2024
Homeकिड्सडैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता...

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन

देश आजादी के 75 वें वर्ष के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर लोगों छात्र छात्राओं की वृहत भागीदारी सुनिश्चित करने व जागरूकता लाने के लिए मंगलस्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी कविता एवम पोस्टर मेकिंग के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई हर अहम पहलू लोगों के बीच रखा। कार्यक्रम का संचालन वर्ग दसवीं के विधार्थी अमन कुमार, शिवांशु कुमार, मुस्कान कुमारी, एवम अदिति कुमारी के द्धारा किया गया। वैसे विधार्थी जो कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय नही आ रहे है

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन  डैफोडिल पब्लिक स्कूल में नवम एवम दशम छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग का आयोजन

उनके लिए वर्चुअल प्रोग्राम रखा गया, जिसमे छोटे_छोटे बच्चों ने चित्रांकन, नृत्य, राष्ट्रीय गीत, कविता व स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस महोत्सव को जन उत्सव बनाकर अपनी कार्यांजलि देशभक्तों को अर्पित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव डॉ रविचंद कुमार, प्राचार्या कुमारी ममता, उपप्राचार्य निरंजन कुमार, मरयम परवीन, अतुल अभिलाष, उमेश कुमार, धमेंद्र कुमार संतोष, नीतीश कुमार,पुल्केस पांडे, मनोज सिंह, मंडल कुमार, खुशबू कुमारी, रेणु कुमारी, अल्तमस खान, सनोबर जहां, ममता कुमारी, आफरीन शमां एवम छात्र छात्राओं का अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments