Sunday, September 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़खेल को खेल की भावना से खेले - कार्यपालक पदाधिकारी नप राजगीर।

खेल को खेल की भावना से खेले – कार्यपालक पदाधिकारी नप राजगीर।

नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चल रहे दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजगीर के कृषि फार्म मैदान में आज समापन हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह में गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों व टीम के सदस्यों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर समान्नित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जफर इकबाल, रुबन हॉस्पिटल राजगीर ब्रांच के चिकित्सक मोहम्मद फैजल इमाम, समाजसेवी रमेश पान, महेंद्र प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, समाजसेवी अनीता कुमारी गुप्ता, जैन संत सोहम मुनि जी महाराज,अभाविप राजगीर इकाई के नगर मंत्री मनोरमा रानी, नई पोखर पंचायत की मुखिया मंजू देवी, एनबाईके नालंदा के लेखापाल शिवनरायण दास, पूर्व राष्ट्रीय युवा सेवक राजेश कुमार आदि ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। प्रतियोगिता के संयोजक बिरजू राजवंशी ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन समारोह का आयोजन हुआ । इस दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल ,कबड्डी, खो-खो, स्लो साइकिल रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया । फुटबॉल की बात करें तो उत्सब क्लब नोन्ही विजेता रहा, वही न्यू गोल्डन स्टार क्लब पण्डितपुर उप विजेता रहा। वहीं बॉलीबाल में विजेता गंजपर रहा तो उपविजेता महाराणा प्रताप क्लब महादेवपुर रहा ,वहीं कबड्डी में जीता । इसके अलावा 1500 मीटर में अभिसेक कुमार ,400 मीटर में राकेस कुमार , 800 में अभिसेक कुमार ,200 मीटर दौड़ में विशाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रेशम कुमारी तो स्लो साइकिल रेस में गुड़िया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर रेफरी अजय कुमार मेहता ,छोटी सर, अखिलेश मनी पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक राजगीर, विक्की कुमार ,रणजीत कुमार ,बिरजू राजवंशी , शिवा कुमार , बिपरेन्स कुमार , कुणाल कुमार ,बंगाली कुमार आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments