Thursday, July 3, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

PK का लालू पर पलटवार, बोले – पूंजी, बुद्धि और श्रम के पलायन को रोकने की योजना जन सुराज का है, लालू जी को 40 साल राजनीति करने के बाद आज पलायन की याद आ रही है

https://youtu.be/3ZrO5SZhhIY

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार बनने के बाद पलायन रोकने के लालू जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 40 वर्ष राजनीति करने के बाद लालू जी को याद आ रहा है कि बिहार में पलायन भी रोका जा सकता है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पलायन रोकेंगे लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे रोकेंगे? जन सुराज ने जो 5 वादे किए हैं, उनका पहले से ही गहन अध्ययन किया गया है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे। जो पूंजी बैंकों के माध्यम से बिहार से बाहर जा रही है, उसे रोक कर हम पूंजी का पलायन रोकेंगे और जब पूंजी का पलायन रुकेगा तो फिर बुद्धि का पलायन रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप ही रुक जाएगा। जिस दिन पलायन रुक जाएगा, वह बिहार के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। इसलिए जन सुराज सिर्फ वही बात करता है जो किया जा सकता है, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें। जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है जो कहती हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिसे हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। और हम जो भी वादा करेंगे, पहले उसका गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम उस वादे को कैसे पूरा करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments