Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रममतदाता जागरुकता कार्यक्रम में लोगों को किया गया जागरुक !

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में लोगों को किया गया जागरुक !

हिलसा ( नालंदा ) वोटर अगर अपनी ताक़त पहचान ले तो क्षेत्र को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है . एक – एक वोट का महत्व होता है इसलिए सबलोग मतदान करें , सच्चे और अच्छे को जिताकर अपना प्रतिनिधि चुने ! ये बातें हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णापुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने मतदाताओं से कही .

उन्होंने नुक्कड़ चुनावी परिचर्चा के दौरान वोटरों से कहा कि अपना वोट काम करने वाले उम्मीदवार को दें जिसमें नगर की सूरत बदलने की योग्यता हो . जो चुनाव में धन – बल, प्रपंच, लोभ लालच से परे होकर आपके बीच आया हो . डा. मानव ने कहा कि आगामी अठारह दिसम्बर को हिलसा में चुनाव होना है जिसमें कोई मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने से छूटने न पाए , इस बात का ध्यान सभी नगरवासियों को रखना होगा . ईमानदार, कर्मठ, शिक्षित इंसान को विजयी दिलाकर ही नगर का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है . इस चुनावी परिचर्चा कार्यक्रम में समाजसेवी मधुसूदन कुमार समेत दर्जनों मतदाता एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments