रहूई प्रखंड के ईतासंग भदवा पंचायत के शेरपुर गांव के लोग नल जल योजना के पानी से तरस रहें हैं। गांव के लोग दुसरे जगह से पानी लाकर पि रहें हैं। यहां के गलीयो में पानी निकास अभी तक नहीं है।और घर-घर नल जल नहीं है। यहां के गरीव वद से वत्रर जीवन यापन कर रहे हैं। यहां इस पंचायत के मुखिया एक भी गरीबों को इंदिरा आवास नहीं दिए हैं सभी अमीरों और अच्छे किसानों को दिए हैं।इस गांव में ईतासंग से शेरपुर तक एक अच्छे पूल नहीं है।जो पुल से फोरभिलर गाड़ी इस गांव में आ सकें।यहां के पुल ऐसा है जो एक मंजिल को उठाकर पार नहीं कर सकता है। इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि इस गांव में अविलंब नल जल योजना से हरेक घरों को जोड़ा जाए और हरेक घरों के नलियों से जोड़ा जाए और सभी गरीबों को इंदिरा आवास दिया जाए और अविलंब पुल वनाया जाए नहीं तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा आंदोलन छेड़ेगी। राजकुमार पासवान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।
भदवा पंचायत के शेरपुर गांव के लोग नल जल योजना के पानी से तरस रहें हैं।
0
56
- Tags
- घर-घर नल जल
RELATED ARTICLES
- Advertisment -