आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व शौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बिहार थाना में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी । इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और बिहारशरीफ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी । इस मौके पर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि सरस्वती पूजा मनाने पर कहीं से किसी प्रकार का कोई रोक नहीं है । इसके लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है । उसी गाइडलाइन के अनुसार इसे मनाना है । पर उसके लिए स्थानीय स्तर पर थाना से लाइसेंस लेना जरूरी है ।
किसी भी कीमत पर पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । शहर ही नहीं गांवों में भी यह नियम लागू रहेगा । अगर इसके बाबजूद कहीं से डीजे बजने की सूचना मिलेगी तो उसे जप्त कर लिया जाएगा। इसके लिए डीजे संचालकों को भी निर्देश दिया गया है । विसर्जन के मौके पर सभी घाटों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी । बैठक में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व उपमहापौर नदीम जफर उर्फ गुलरेज, विनय कुमार के अलावे कई लोग मौजद थे ।