हिलसा थाना परिसर में ईद के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया, बैठक के दौरान हिलसा के एसडीओ सुधीर कुमार डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, बीडियो प्रिया कुमारी, हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर, हिलसा नगर परिषद के नगर प्रबंधक मनीष कुमार ने बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगों से ईद के त्यौहार को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
इस दौरान एसडीओ सुधीर कुमार एवं डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने शांतिपूर्ण तरीके से ईद के त्यौहार के लिए सुझाव मांगा, उसके बाद उपस्थित लोगों से कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए ईद के मौके पर कहीं भी उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी वही ईद के लिए ईदगाह में नमाज पढ़ने के इलाहाबाद शहर के जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी इसके बाद बेमतलब सड़कों पर दिखने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी,
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी ईद मनाने वाले सुविधाओं के ख्याल रखने की अपील की, बैठक के दौरान राजद के नगर अध्यक्ष मोहम्मद परवेज, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद मुन्ना फरिडीस, राजद के नगर अध्यक्ष नवल यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गौरव प्रकाश,नरेश प्रसाद अकेला, ओम प्रकाश राही, रवि कुमार अर्जुन विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार समेत लोग मौजूद थे