स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पावर स्टार पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगारपरक योजनाओं को लेकर एक बेहतरीन गाना गाया है, जो रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। यह गाना है – ‘मेरा रोजगार’, जो पवन सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह गाना मूलत: गाजीपुर के संजय राय शेरपुरिया पर आधारित है, जो गाजीपुर में भाजपा सरकार की ओर से मुहैया कराये जाने वाले रोजगार को दर्शाती है। इस गाने को अब तक 658,382 व्यूज मिल चुके हैं। गाना ‘मेरा रोजगार’ को पवन सिंह ने अपनी सुरील आवाज दी है। यह गाना यूपी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ये बात विदित है कि पवन सिंह कला की दुनिया से बाहर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं। ऐसे में यूपी चुनाव में प्रचारक के रूप में उनकी भूमिका अहम हो सकती है। इसकी शुरूआत अभी हो चुकी है, ये कहा जा सकता है। वैसे भी पवन सिंह इन दिनों म्यूजिक वर्ल्ड में देश भर में टॉप हैं। उनके गाने वर्ल्ड में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। यही वजह है कि ‘मेरा रोजगार’ गाना रिलीज के साथ काफी तेजी से वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि गाना ‘मेरा रोजगार’ का लिरिक्स छोटू यादव ने तैयार किया है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं। गाने में पवन सिंह के साथ खुद संजय राय शेरपुरिया, मनस श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह नजर आ रही हैं। इसके क्रियेटर विशाल रंजन मिश्रा हैं। डीओपी शकील रेहान खान और अली वारिस का है। प्रोडक्शन हेड विकास राय हैं। स्पेशल थैंक्स संतोष सिंह मनु श्रीवास्तव और निर्देशक साकिब शेख हैं।