बिहारशरीफ 12 जून 2022 : पतंजलि कार्यालय बिहारशरीफ गढ़ पर स्थित सभागार में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में 21 जून 2022 को हाने वाले 8 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर जोरदार बैठक की। इस मैराथन बैठक की अध्यक्षता अवध नारायण चौबे सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति ने की। अध्यक्षता करते हुए पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी अवध नारायण चौबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव बिहार में 3 स्थलों पर आगामी 21 जून को 8 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बृहत् रूप से मनाया जाएगा। यह निर्णय पतंजलि योगपीठ हरिद्वार तथा भारत सरकार के द्वारा लिया गया है। लिए गये निर्णय के आधार पर प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय खंडहर परिसर में योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए आज मैराथन बैठक हुई है।
उन्होंने बैठक में पधारे हुए सभी पतंजलि कार्यकर्ता को दायित्व दिया गया कि योग दिवस पर जिले के सभी प्रखंड से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर के सभी प्रभारी योग शिविर प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाने वाला योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम स्थल पर ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया। और सभी को प्रचार-प्रसार जोरदार तरीके से करने को कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परिषद् सदस्य रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि परम श्रध्देय राष्ट्रऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने पूरी दुनिया में योग फैला दिया है। योग व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावात्मक और आध्यात्मिक रूप से विकसित करता है। योग के पास हमें देने को बहुत कुछ है। योग के लाभों की खोज करने के लिए समय-समय पर राष्ट्रऋषि स्वामी रामदेव जी ने कई शोध किए गए हैं। यह शरीर, मन और आत्मा को शक्ति देता है। शोध में यह भी बताते हैं कि बच्चों के लिए नियमित योगाभ्यास उनकी शैक्षिक उपलब्धियों की वृद्धि में सहायता करता है। आयु और व्यवसाय पर विचार किए बिना योग सभी को लाभान्वित करता है। पतंजलि योग समिति के प्रदेश संरक्षक माननीय उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि योग एक जादुई प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया से सभी को जुटना चाहिए। योग जो मूलतः भारत में ही व्युत्पन्न हुआ, आजकल वह विश्व भर में विस्तारित हो चुका है।
विश्व काफी हद तक योग के लाभों को समझ चुका है। योग प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। जब हम योगाभ्यास करते हैं हमारा शरीर, मन और भाव परिष्कृत एवं शुद्ध (सूक्ष्म) हो जाते हैं। हमारे सोचने और कार्य करने का पूरा तरीका ही बदल जाता है और एक रूपांतरण की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राकेश बिहारी शर्मा, पतंजलि योग समिति नालंदा के प्रभारी विनय कुमार, महामंत्री सुजीत कुमार, महिला प्रभारी रागिनी आर्या, योग शिक्षिका संगीता कुमारी, सुशीला कुमारी, संजय कुमार, राम नारायण सहित जिले के कई योग शिक्षक व कार्यकर्ता मौजूद थे।