Friday, September 20, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़भगवान आदियोगी शिव पर आधातीत पंडाल : आदियोगी शिव पर दिखेंगी माँ

भगवान आदियोगी शिव पर आधातीत पंडाल : आदियोगी शिव पर दिखेंगी माँ

भगवान आदियोगी शिव पर आधातीत पंडाल होगा निर्माण

श्री दुर्गा पूजा समिति भुताहा तालाब : आदियोगी शिव पर दिखेंगी माँ

रांची //श्री दुर्गा पूजा समिति, भुताहा तालाब का पंडाल मैं कोयंबटूर के आदियोगी के महादेव ध्यान की मुद्रा में दिखाई पड़ेगे।भगवान आदियोगी के सामने नंदी महाराज और भोले के गले में सर्प दिखाई देंगे।महादेव ध्यान की मुद्रा में दिखाई पड़ेगे। भगवान के शीश पर अर्धचंद्र भी दिखाई देगा। अपने पूजन के लिए प्रख्यात श्री दुर्गा पूजा समिति पिछले 98 वर्षों से नवरात्र में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करती आ रही है।

पंडाल के संबंध में ऊचाई 35 फिट,लंबाई 35 फीट,चौड़ा 40 फीट की होंगी, जिसमें माता की 16 फिट की दिव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाएगी।

प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार श्री रामपाल जी द्वारा किया जा रहा है।श्री गणेश,कार्तिकेय सहित माता महालक्ष्मी तथा महासरस्वती विराजमान होंगी। पंडाल व प्रतिमा का निर्माण पश्चिम बंगाल के कलाकार प्रदीप बंगाली तथा मातादीन टेंट हाउस के कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है पूजा पंडाल की साज -सज्जा देखते ही बनेगी।

पूजा समिति के आयोजक संजय सिंह (लल्लू सिंह) ने बताया की आकर्षक विधुत सज्जा,तोरणद्वार, लाइटिंग, साउंड, प्रतिमा, पूजन सामाग्री आदि कर कुल मिलाकर लगभग सात लाख पचास हजार रूपए खर्चा किए जाएंगे।

पांच दिवस्य भव्य भंडारा किया जाएगा
लल्लू सिंह ने बताया की वही सप्तमी को नव प्रतिका प्रवेश के बाद श्रद्धांलु के लिए पट खोल दिया जाएगा और साथ ही सप्तमी, अष्टमी, नवमी दशमी एवं विसर्जन दिन भी भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भंडारा में पूरी, सब्जी, हलवा, खिचड़ी, चिप्स, चोखा, अचार इत्यादि रहेंगे।

प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया की लोगों को हजारों किलोमीटर दूरी तय करके कोयंबटूर जाने की जरुरत नहीं है। मां भावनी के भक्त रांची के भुताहा तालाब में ही कोयंबटूर की तर्ज पर बने आदियोगी पंडाल ने भक्तों को दर्शन देंगे।
नमन भारतीय, प्रवक्ता, श्री दुर्गा पूजा समिति, भुताहा तालाब

प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया की वही पंडाल की सुरझा में सीसीटीवी कैमरे, सुरझा गार्ड वॉलिंटियर्स मौजूत रहेंगे। नमन भारतीय ने कहा अधिक भव्यता के साथ समिति इस वर्ष पूजा का आयोजन करने जा रही है, जिसे देखने दूर दराज से भक्त जन भुताहा तालाब तक आते है, पूजा के लिए प्रख्यात श्री चैती दुर्गा मंदिर भव्य आयोजन और माँ जगदम्बे के स्वागत के लिए तत्पर खड़ी है।

यह जानकरी दुर्गा पूजा समिति के आयोजक संजय सिंह (लल्लू सिंह) एवं प्रवक्ता नमन भारतीय ने दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments