रहुई प्रखंड के सोनसा पंचायत के भेंड़ा वार्ड नं 05 में मुख्यमंत्री सात निचाये योजना तहत नलजल योजना का बहुत ही बड़ा समस्या हैं कुछ दिन पहले मुख्य मंत्री के पास नलजल के समस्या के बारे में आवेदन दिया गया था आज जांच करने पहुंचे पंचायत सेवक , तीन घंटा तक नलजल कर पानी चालू कर जांच किया गया जिसमे सबसे जायदा नल का समस्या दिखा गया एक भी नल नही लगा हुआ पाया , और कुछ नल में पानी नही पहुंच रहा है ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग को जलनल से घर में एक भी पानी का बूंद नही आता है और हमलोग पानी के लिए बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं जांच कर रहे पंचायत सेवक ने कहा कि हमको मुख्य मंत्री का आवेदन मिला की वार्ड नं 05 में टुलू मोटर के द्वारा कुछ गांव वाले नलजल से पानी निकल कर सेंटेक्स में भरा जाता है और गरीब के पास पानी नही पहुंच रहा है तब हम आज जांच में पहुंचे ,ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग के पास पानी नही पहुंचता है तो क्या करे प्यासे मरे, जानवर को भी पानी पीने में समस्या होता है
जांच करने पहुंचे पंचायत सेवक को एक भी नल नही लगा हुआ पाया
0
47
Previous article
RELATED ARTICLES