अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज, परोहा के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव से उपस्थिति पंजी की मांग किए जाने पर बताया गया कि वर्तमान में अभी कार्यालय उपस्थिति पंजी संधारित नहीं किया गया है। इस संबंध में पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
निरीक्षण में
1. चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी,
2. सुप्रिया तकनीकी सहायक,
3. मुन्ना रविदास ग्रामीण आवास सहायक4. राकेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक
5.शैलेंद्र कुमार,कृषि सलाहकार
6.वीरेंद्र कुमार,कृषि समन्वयक अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में सभी अनुपस्थित कर्मी से स्पष्टीकरण किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में पंचायत सरकार भवन में काफी गंदगी पाई गई। इस संबंध में उपस्थित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर साफ सफाई कराके कार्यालय का संचालन करेंगे।
पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का संचालन नहीं किया जा रहा था, इस संबंध में उपस्थित कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण किया गया है