हिलसा के प्रखंड कार्यालय के सभागार में कोरामा पंचायत के अध्यक्ष एवं 11 कार्यकारणी पद के चुनाव के लिए बुधवार एवं गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया चली, गुरूवार को पैक्स अध्यक्ष के लिए राजीव कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जबकि गुरुवार को कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुंजती देवी,रिंकु देवी,अंजू देवी, अंजनी प्रसाद, मुस्लिम नट केवट,मुंशी प्रसाद, श्रवण कुमार,शिव कुमार गुप्ता ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है, जबकि बुधवार को पैक्स अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी व कार्यकारिणी के लिए 13 प्रत्याशी जबकि गुरुवार के अध्यक्ष में एक व कार्यकारिणी में 9 प्रत्याशी ने नामांकन कराया है|
इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया 22 एवं 23 सितंबर को सवीदा की तिथि रखी गई है, प्रत्याशियों की नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 25 सितंबर को रखा गया है, मतदान या चुनाव 4 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से 4:30 बजे तक रखी गई है मतगणना की तिथि 4 अक्टूबर को चुनाव के तुरंत बाद रखी गई है, नामांकन के दौरान चुनाव सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड संख्या संख्यायिक पदाधिकारी संजीव कुमार मैजूद थे।